महमूदाबाद में गणेश विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री गणेश जी को विदाई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
*महमूदाबाद सीतापुर,13 सितम्बर 2024: महमूदाबाद नगर में 6 दिवसीय चल रही नवम् बाल गणेश पूजन महोत्सव राम जानकी मन्दिर , पंचम् श्री गणेश पूजन उत्सव सब्जी मण्डी रोड महमूदाबाद की विसर्जन यात्रा बडे धूमधाम से निकाली गई विसर्जन यात्रा महमूदाबाद नगर के रामकुण्ड चौराहा , कोतवाली मार्ग, रोडवेज बस स्टाप , बजाजा चौराहा , चिकमण्डी चौराहा , तहसील मार्ग , माँ संकटा देवी धाम होते हुए अमीरगंज फिर वापस विसर्जन शोभायात्रा महमूदाबाद नगर के विभिन्न मार्गों का भम्रण करते हुए विसर्जन यात्रा चौका घाट के लिए प्रस्थान हुई । विसर्जन शोभायात्रा मे डीजे पर रंग गुलाल उड़ाते हुए । गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई*
*इस मौके पर कोतवाली महमूदाबाद का पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहा । सी ओ दिनेश शुक्ल , कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, कस्बा इन्चार्ज संतोष कुमार राय सहित अन्य महिला आरक्षी भी मौजूद रही*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space