नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , उंन्होने कहा कि हमे हिमाचल में रहने बाले अल्पसंख्यको से कोई भी आपत्ति नही है# लेकिन जो बाहर से जमात के लोग आकर इन्हें भड़काते हैं #उन पर आपत्ति है #देवभूमि संघर्ष समिति – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

उंन्होने कहा कि हमे हिमाचल में रहने बाले अल्पसंख्यको से कोई भी आपत्ति नही है# लेकिन जो बाहर से जमात के लोग आकर इन्हें भड़काते हैं #उन पर आपत्ति है #देवभूमि संघर्ष समिति

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal

फतेहपुर,13 सितम्बर 2024 शुक्रवार: शुक्रवार को तहसील फतेहपुर के भिन्न -भिन्न हिन्दू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजा

प्रदेश में बाहरी लोगों के ठहरने पर अंकुश लगाने को अपील की है ।
भिन्न -भिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में जितेंद्र पठानिया ,प्रदीप कुमार ,निशा शर्मा ,तरसेम राणा व अन्य ने कहा हाल ही में संजोली में हुई घटना काफी दुःखदाई रही है ।कहा उक्त घटना से हमे सीख लेते हुए आगे से ऐसी घटना न घटे इसके लिए एकजुट होना होगा ।कहा आज प्रदेश में जगह -जगह अबैध तरीके से मस्जिदें बनाई जा रही है ।

जोकि कहीं न कहीं आने बाले समय में बड़े खतरे का कारण बन सकती हैं ।उंन्होने कहा कि हमे हिमाचल में रहने बाले अल्पसंख्यको से कोई भी आपत्ति नही है लेकिन जो बाहर से जमात के लोग आकर इन्हें भड़काते हैं ।उन पर आपत्ति है ।
कहा आज हर चौराहे पर बाहरी लोगों द्बारा रेहड़ी -फड़ी लगाते हुए जहां हिमाचल बासियों का रोजगार छीन रखा है तो वही क्षेत्र में अशांति जैसा माहौल भी यही लोग पैदा करते हैं ।
उंन्होने स्थानीय प्रशासन व सरकार से भी अपील की है कि बाहरी लोगों के पहचान पत्र चैक करे ताकि पता चल सके कि वह कहां से व किस मकसद से हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में ठहर रहे हैं ।

साथ ही इस दौरान हिमाचल की महिलाओं से भी अपील की गई कि फेरी बालों से किसी भी तरह का सामान न खरीदें कहा वह लोग इतने कम दाम में आपको सामान दे जाते हैं इसका मतलब यह नही होता कि वह नुकसान उठा रहे है बल्कि उनकी कुछ और ही मंशा होती है ।
जिसे हम पहचान नही पाए हैं ।इस मौके पर पंकज शर्मा उर्फ हैप्पी ,लबलू ,सुनील शर्मा ,एसके ,आर डी कालिया ,ओंकार सिंह सहित दर्जनों भिन्न -भिन्न हिन्दू संगठनों के लोग उपस्थित रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]