*रावमापा स्थाना में चार दिवसीय अंडर 19 बॉयज टूर्नामेंट,*एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत ।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रावमापा स्थाना में चार दिवसीय अंडर 19 बॉयज टूर्नामेंट
,*एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत ।*
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
कांगडा:-09/09/2024: जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर के अधीन पड़ती रावमापा स्थाना में चार दिवसीय अंडर 19 बॉयज टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया।
जिसमें एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की । इस दौरान टूर्नामेंट स्थल पर पहुँचने पर मुख्यतिथी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।वहीं अपने संबोधन में मुख्यतिथी ने कहा खेलों में न कोई जीतता है और न ही कोई हारता है । कहा इसके टीम जीतती है तो दूसरी टीम सीखती है ।
कहा हार के बाद जो जीत मिलती है उसकी अलग ही खुशी होती है । इसलिए हार से कभी भी निराश नही होना चाहिए अगली बार दुगनी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहिए जीत हासिल की जाए । इस मौके पर उंन्होने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी । इस मौके पर एसएमसी प्रधान चमन लाल ,भिन्न -भिन्न स्कूलों से आये प्रिंसिपल ,डीपीई ,पीईटी ,खिलाड़ी ,अभिभाबक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space