नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है–मिलखी राम शर्मा – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है–मिलखी राम शर्मा

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 पौंग बांध में अबैध खेती को लेकर गरमाया मुद्दा

सुगलते प्रश्न जो पौंग बांध को लेकर….? 

⇒ विचारणीय और देश, प्रदेश एवं जनता के हित से जुड़े हैं ।पौंग बांध से जुड़े मुद्दों को कोई भी सरकार उठाना मुनासिब नही समझती क्योंकि सरकार को सत्ता में लाने के लिए पौंग बाध विस्थापित की भूमिका महत्वपूर्ण है। संवेदनशील मुद्दा यह है कि पौंग बांध को किसी भी स्तर पर नुकसान पंहुंचता है। तो नुकसान आंकलन से हजार गुणा अधिक होगा। पौंग बांध में सिल्ट की समस्या बेहद चिंताजनक है। जिसका एक कारण पौंग बांध क्षेत्र में अबैध खेती करना भी है वंही प्रवासी पक्षियों के प्रजानन के समय भी उनके अंडों की  सुरक्षा नहीं होती। वंही चुपके से अबैध प्रवासी पक्षियों का शिकार भी होता है। गौरतलब है इससे पहले जब भी पौंग बांध झील में अबैध खेती रोकने के प्रयास किये गये तो भी, अबैध खेती से लाभांवित होने वालो ने हवा निकाल दी।पर्यावरणप्रेमी मिलखी राम शर्मा ने सामूहिक जनहित व पौंगबांध  हित को लेकर जो मुद्दा उठाया है। यह बेहद अतिसंवेदनशीलत है। जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता

मिलखी राम शर्मा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल याचिकाकर्ता

⇒पौंग झील किनारे वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर प्रतिबंध के बावजूद खेती करने वालों के खिलाफ पंचायतों के लोग लामबंद हो गए हैं तथा लोगों ने प्रतिबन्ध के बाद खेती करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

⇒ लोग खेती करते हैं तो झील को जाने वाले रास्तों को बन्द कर देते हैं जिस कारण बेसहारा पशु मलकीयती जमीनों में घुस कर फसलों को तहस-नहस कर देते हैं

⇒ राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है–मिलखी राम शर्मा

India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com

पौंग बांध(कांगड़ा),08/09/2024 रविवार :पौंग झील किनारे वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर प्रतिबंध के बावजूद खेती करने वालों के खिलाफ पंचायतों के लोग लामबंद हो गए हैं तथा लोगों ने प्रतिबन्ध के बाद खेती करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को इस संदर्भ में पंचायत झौंका रतियाल के भगलाड़ गांव में पर्यावरणप्रेमी मिलखी राम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक करके आगामी रणनीति बनाई गई। बैठक खरोटा, वनाड़ा, भगलाड़,सहित कई पंचायतों के लोगों ने भाग लिया।

उजागर सिंह प्रधान गुरु रविदास सभा जवाली

लोगों ने कहा कि जब डैम बनने के समय लोगों को जमीनों का क्लेम दिया जा चुका है तो फिर लोग वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर खेती किस हक से कर रहे हैं। लोगों ने तो यह भी कहा कि जो लोग प्रतिबन्ध के बाद जबरन खेती करते हैं, उनकी जमीनें तो डैम में गई ही नहीं हैं।

कंचन वाला स्थानीय निवासी

पर्यावरणप्रेमी मिलखी राम शर्मा ने कहा कि राजनीति के दबाब में वन्य प्राणी विभाग मूकदर्शक बनकर खेती होते देखता रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग के पास ड्रोन भी है लेकिन शायद ही इसका प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशु खाली जमीन पर चरते हैं तथा उनको झील किनारे पानी भी मिल जाता है।

रोष व्यक्त करते लोग

उन्होंने कहा कि जब उक्त लोग खेती करते हैं तो झील को जाने वाले रास्तों को बन्द कर देते हैं जिस कारण बेसहारा पशु मलकीयती जमीनों में घुस कर फसलों को तहस-नहस कर देते हैं। उन्होंने चेताया कि अगर किसी नेता ने खेती करवाने की जबरन पहल करवाई तो उसको भी कोर्ट में पार्टी बनाया जाएगा। उन्होंने वन्य प्राणी विभाग से मांग की है कि अपनी हद तक तारबंदी की जाए।

इस मौके पर पूर्व प्रधान सुभाष चंद, पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह, उजागर सिंह, रिखी राम राणा, लायक सिंह, संदोख सिंह, महेंद्र सिंह, नवल किशोर, मदन लाल, कर्म चंद, नवीन, जसपाल सिंह, राकेश कुमार, गणेश कुमार, बलबीर सिंह, प्रवीन कुमार , किशोर कुमार, मोनू कुमार, राजा राम, रमेश चंद, गिरधारी लाल, तिलक राज, प्रकाश चंद, ओंकार सिंह, करनैल सिंह, शशि कुमार, देस राज, रमेश कुमार, सेवा देवी, ज्योति बाला, बचनी देवी, शाहनी देवी, ब्यासो देवी, कंचन बाला, रंजू वाला, श्रेष्ठा देवी, लता देवी, अंजू देवी, पिंकी देवी, लाल चंद, केवल चंद, प्रेम चंद, नकेलू राम, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुशील कुमार, मदन लाल, जीत राज, ऋतिक कुमार, श्याम लाल, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]