राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर की टीम ने शनिवार को नूरपुर के निकट बौड़ में एक ट्रक से देसी शराब की 309 पेटियां बरामद की है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर की टीम ने शनिवार को नूरपुर के निकट बौड़ में एक ट्रक से देसी शराब की 309 पेटियां बरामद की है
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
Nurpur, 07 September: प्रदेश राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने बताया कि विभागीय टीम ने वौड में एक ट्रक को चैक तो इसमें से 309 पेटी शराब की पाई गई जिसका मौके पर कोई भी पास व परमिट नहीं था।उन्होंने बताया कि इस बारे ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति पर मौके पर हिरासत में लेकर लिया गया। ट्रक का नम्बर एच पी 008ऐ 5352है जिसको हिरासत में विभाग ने ले लिया है।उन्होंने बताया कि इस शराब की कीमत लगभग नौ लाख रुपए आंकी गई है।उन्होंने बताया कि 309 पेटी शराब व ट्रक को आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना नूरपुर को हैंडओवर किया जा रहा है और मामले की आगामी कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने बताया कि यह शराब ऊना में इस ट्रक में लोड की गई व इसे गंगथ में उतरना था।उन्होंने बताया कि नूरपुर क्षेत्र में काफी समय से बाहर से शराब आने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर राज्य कर एंव आबकारी विभाग अवैध शराब की दिन रात चैकिंग कर रहा है।उन्होंने बताया कि चैकिंग टीम में राज्य कर एंव आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी देवेंन्द्र कुमार के अलावा अशोक कुमार, हेमराज, गौरव व संजय कुमार शामिल रहे। पूरी छानबीन के वाद यह मामला नूरपूर पुलिस को सौंप दिया गया। नूरपूर थाने में यह मामला दर्ज आबकारी एक्ट में पंजीकृत किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space