नानाहार स्कूल में बच्ची को थप्पड़ मारने पर टीजीटी के खिलाफ मामला दर्ज।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नानाहार स्कूल में बच्ची को थप्पड़ मारने पर टीजीटी के खिलाफ मामला दर्ज।
India Darpan News Chief Editor Ram Prakash Vats
जवाली,6 सितम्बर 2024 : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नानाहार में कार्यरत टीजीटी द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल में कार्यरत टीजीटी (नॉन-मेडिकल) द्वारा क्लास में थप्पड़ मारने व गालियां निकाली गईं जिसके बारे में छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया। परिजनों ने इस संदर्भ में निदेशक शिक्षा विभाग, उपनिदेशक शिक्षा विभाग को ऑनलाइन शिकायत की तथा बाद में इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन में की गई। शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पुलिस थाना जवाली को आगामी कार्रवाई हेतु शिकायत भेजी जिस पर पुलिस ने बच्ची व परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। बयान में बच्ची ने बताया कि उक्त टीजीटी अकसर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तथा गाली-गलौच करता है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी अशोक रतन के बोल……..
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि नानाहार स्कूल के टीजीटी द्वारा छठी कक्षा की छात्रा को थप्पड़ मारने की शिकायत आई है जिस पर पुलिस ने टीजीटी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएमसी कमेटी अध्यक्षा रीता देवी के बोल…….
वहीं स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रीता देवी सहित कमेटी ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि उक्त टीजीटी द्वारा पहले डेढ़ साल तक बच्चों को पढ़ाया नहीं गया जिसकी हमने पहले भी शिकायत की थी लेकिन शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इन पर शिक्षा विभाग को भी संज्ञान लेना चाहिए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space