13वर्षीय विवेक कुमार अपनी जिंदगी की जंग को हार गया।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
India Darpan News Chief Editor Ram Prakash Vats
Jawali 6 Sap2024:सिद्धपुरघाड़ के 13वर्षीय विवेक कुमार की मौत से हर किसी की आंख नम है। उसकी मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अमनदीप अस्पताल पठानकोट में डॉक्टरों की टीम ने 13वर्षीय विवेक कुमार के गले से गुब्बारे को निकाल दिया लेकिन उसके बाद भी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को बचाने की हर संभव कोशिश की परन्तु इसके बाद भी गुरुवार देर रात करीबन 11 बजे गरीब के घर का चिराग बुझ गया। गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गुब्बारा ही बच्चे की मौत का कारण बन गया। बच्चे की मौत से जहां परिजन स्तब्ध हैं तो वहीं स्कूल व गांव में भी शोक की लहर है। स्कूल के बच्चों व स्टाफ की आंख भी नम है। जिस बच्चे को परिजनों ने सुबह तैयार करके स्कूल भेजा था वो बच्चा मौत की आगोश में सोया हुआ घर पहुंचा। किसी भी परिवार को यह मंजर सहन करना पाना काफी मुश्किल होता है। मृतक विवेक कुमार के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं तथा माता गृहिणी है। मृतक विवेक कुमार की बड़ी बहन है जोकि जमा दो में पढ़ती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space