ज्वाली क्षेत्र के अंतर्गत सिदाथा नहर के पुल को बड़ा खतरा का संकट बना समय रहते ध्यान दिया जाए।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ज्वाली क्षेत्र के अंतर्गत सिदाथा नहर के पुल को बड़ा खतरा का संकट बना समय रहते ध्यान दिया जाए।
सिद्धांथा, रूपेश शर्मा,5 सितम्बर: विधानसभा जवाली के अन्तर्गत कैहरिया चौक से हरसर की ओर जाता हुआ रोड लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर वसंत पुर के पास पानी की सिद्धाथा नहर को काफी खतरा बना हुआ है और साथ में जो पहाड़ी है वह भी खतरे के निशान पर टिकी हुई है
कभी भी अपना रूद्र रूप धारण कर सकती है जिससे और खतरा बढ़ जाएगा जिससे भारी नुकसान होने की संभावना हो सकती है। लोगों को भी पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ जाएगा।
।क्योंकि बरसात में सड़क के पानी का समाधान रुका हुआ है साथ में जो नालियां बनी हुई है वह मिट्टी मलवे से बंद पड़ी हुई है इसलिए पानी नहर के पुल की ओर बढ़ जाता है जिससे नहर को खतरा बना हुआ है
प्रशासन विभाग इस पर ध्यान नहीं देगा तो खतरा नहीं टलेगा और कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस गंभीर समस्या पर समय रहते विभाग ध्यान दें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space