राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में चल रही लड़कियों की तीन दिवसीय अंडर-19 जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 30 स्कूलों की 259 प्रतिभागी लड़कियों ने भाग लिया तथा खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुई
India Darpan News Chief Editor Ram Prakash Vats
ज्वाली, 3 सितम्बर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में चल रही लड़कियों की तीन दिवसीय अंडर-19 जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया जिसमें पलौहड़ा पंचायत प्रधान रघुवीर सिंह भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर प्रिंसिपल सुखदेव जंबाल सहित खिलाड़ियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। प्रिंसिपल सुखदेव जंबाल ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 30 स्कूलों की 259 प्रतिभागी लड़कियों ने भाग लिया तथा खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बेहि पठियार विजेता व पनालथ उपविजेता, वॉलीबॉल में सोलदा विजेता व सिद्धपुरघाड़ उपविजेता, खो-खो में बेहि पठियार विजेता व अमनी उपविजेता जबकि बैडमिंटन में डीएवी चलवाड़ा विजेता व जवाली उपविजेता रहा।
मुख्यातिथि रघुवीर सिंह भाटिया ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत तो खेलों में लगी रहती है तथा हार से हमें मायूस नहीं बल्कि आगे कड़ी मेहनत करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भी हम अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने स्कूल में प्रोत्साहन तौर पर 11हजार रुपए की राशि दी। उन्होंने स्कूल में आलीशान भवन बनाने के लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती का आभार जताया है।
मुख्यातिथि रघुवीर सिंह भाटिया को स्कूल प्रिंसिपल सुखदेव जंबाल ने शाल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ व विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space