टकोली घिरथां की डिंपल चौधरी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर साकार कर दिखाया है। डिंपल चौधरी मेडिकल हॉस्पिटल प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देगी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जवाली,2 Sap 2024: टकोली घिरथां की डिंपल चौधरी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर साकार कर दिखाया है। डिंपल चौधरी मेडिकल हॉस्पिटल प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देगी। डिंपल चौधरी के लेफ्टिनेंट बनने से परिजनों सहित पंचायत में खुशी की लहर है। सेना में बतौर लेफ्टिनेंट चयनित होने पर डिंपल चौधरी ने खुशी जाहिर की है तथा इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत व माता-पिता, गुरुजनों सहित ससुराल पक्ष को दिया है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी मेरे पति विकास चौधरी व सास आशा देवी, ससुर जगदीश चन्द ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जबकि जेठानी सुखविंदर कौर ने मेरे छोटे से बेटे का पालन-पोषण किया है तथा उसी का प्रतिफल है कि आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है। डिंपल चौधरी ने बताया कि हम चार बहनें व एक भाई है तथा हमारे पिता स्व कश्मीर सिंह व माता रक्षा देवी का सपना था कि बेटियां ऊंचे पद हासिल करें जिसको मैंने पूरा कर दिखाया है। डिंपल चौधरी का जन्म 12 नवंबर 1994 को सिद्धपुरघाड़ में हुआ। उन्होंने हरियाणा कॉलेज ऑफ सिरसा से बीएसजी नर्सिंग की तथा अभी एमएससी नर्सिंग कर रही हैं। उनके चयन से ससुराल व मायके पक्ष में खुशी की लहर है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space