नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , असलहे की नोक पर किया शराब व्यापारी के भाई का अपहरण – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

असलहे की नोक पर किया शराब व्यापारी के भाई का अपहरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

News Highlights

असलहे की नोक पर किया शराब व्यापारी के भाई का अपहरण

*रात लगभग 9 बजे हुई घटना से महमूदाबाद में हड़कंप*

*भाजपा का झंडा लगी थार से किया गया अपहरण*

*एक अपहरणकर्ता बताया जा रहा भाजपा नेता का करीबी*

India Darpan News

State Chief Bureau, Anuj Kumar Jain

Published by:indiadarpannews.com

महमूदाबाद-सीतापुर। महमूदाबाद के व्यस्ततम चौराहा रामकुंड से चंद कदम की दूरी पर स्थित देशी शराब ठेका की दुकान से शनिवार को रात लगभग 9:30 बजे मोहल्ला नई बाजार दक्षिणी निवासी एक युवक को असलहा लगाकर चार लोगों ने भाजपा का झंडा लगी बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की थार नामक गाड़ी में जबरन लादकर रफूचक्कर हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महमूदाबाद कस्बे के पैंतेपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान से दुकान मालिक अरुण जायसवाल उर्फ राजन का भाई अशोक जायसवाल पुत्र भागूलाल जायसवाल 5500 रुपये लेकर घर को जाने ही वाला था कि उसी वक्त कस्बा महमूदाबाद के मोहल्ला कटरा निवासी अमन सोनी पुत्र मुन्नू सोनी व महमूदाबाद के कैथी टोला निवासी श्याम श्रीवास्तव उर्फ़ पोंचू श्रीवास्तव पुत्र संतोष अपने दो साथियों के साथ शराब की दुकान के अंदर घुस गए और अशोक जायसवाल को असलहा लगाकर काले रंग की बिना नंबर की भाजपा का झंडा लगी थार नामक गाड़ी पर जबरन लाद कर उठा ले गए। घटना में शामिल एक आरोपी को भाजपा के एक रसूखदार नेता का बहुत ही करीबी बताया जा रहा है। जबकि अपहरण की जानकारी होते ही महमूदाबाद के कई प्रतिष्ठित व्यापारी व शराब व्यापारी अरुण जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए,

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पीड़ित ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते अभियुक्तों द्वारा अशोक जायसवाल को महमूदाबाद से लगभग 12 किमी दूर बिसवां मार्ग पर स्थित कंचनपुर गांव के निकट स्थित शारदा नहर के पास मारपीट कर बिक्री के 5500 रुपये व उसके गले की चेन छीन ली, पीड़ित ने बताया कि इन लोगों ने धमकी दी कि थाने में अगर कोई कार्रवाई की तो तुमको दूसरे दिन जान से मार दूंगा इस संबंध में थाना महमूदाबाद कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है हलांकि दर्ज हुई एफआईआर में चेन के गाड़ी में गिरने की बात अंकित की गई है जबकि रूपयों की बात अंकित नहीं है, पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत की है जिसमें रूपयों के छीने जाने का व चेन छीने जाने का जिक्र किया गया है, फिलहाल पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 127 (2), 115 (2), 352 व 351 (3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने इस संबंध में दो अभियुक्त अमन सोनी व पोंचू श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में अनिल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

*सीओ महमूदाबाद क्या बोले*

रामकुंड चौराहे के पास शराब ठेका की दुकान से अशोक जायसवाल को अमन और पोंचू गाड़ी में बैठा ले गए है, अशोक जायसवाल और अमन सोनी के बीच 3 साल पहले कोई झगड़ा हुआ था, इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]