कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षउल्लास से मनाई गई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
Chaleara,(Jawali)24Aug:कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षउल्लास से मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कॉलेज के चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह तथा ठाकुर शुभकरण सिंह, कॉलेज प्राचार्या, बी.एड. दूसरे वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापक शामिल रहे!श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पर प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गईl जनमाष्टमी के उपलक्ष पर कृष्ण लीला को बड़े ही मोहक तरीके से प्रस्तुत किया l
कॉलेज प्राचार्या ने प्रशिक्षु अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी को भगवान श्री हरि विष्णु जी का पूर्ण अवतार अंश माना जाता है. प्रभु इस पावन धरती पर अवतरित हुए, वह भी मानव रूप में, जिससे हम सभी मानवों को यह शिक्षा दे सकें कि जीवन में हमारे सामने कितने ही कष्ट क्यों ना आ जाएं, हमें उनका डटकर सामना करना चाहिए. तनिक सोचिए! योगीराज कहलाने वाले श्रीकृष्ण चंद्र जी महाराज का जन्म कितनी विकट परिस्थितियों में हुआ और संपूर्ण जीवन उनके ऊपर मृत्यु तुल्य कष्ट मंडराते रहे लेकिन वे सदैव मुस्कुराते रहे और हर चुनौती का उन्होंने पूरे साहस के साथ सामना किया. गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि मनुष्य को फल की इच्छा छोड़कर कर्म पर ध्यान देना चाहिए। मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे फल भी उसी के अनुरूप मिलता है। इसलिए व्यक्ति को अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। श्रीकृष्ण के अनुसार व्यक्ति को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता l इसलिए स्वयं का आकलन करना बेहद जरूरी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space