समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सुलह ब्लाक के पंतेहड़ गाँव में ग्राम विकास समिति की मासिक बैठक का सफल आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सुलह ब्लाक के पंतेहड़ गाँव में ग्राम विकास समिति की मासिक बैठक का सफल आयोजन |
इंडिया दर्पण न्यूज़ टीम
सुलह,कांगड़ा, 21/08/2024 : को ग्राम पंचायत ककड़ैं के गाँव पंतेहड़ में संजीवनी विकास एवं जन कल्याण समिति द्वारा संचालित व एच. डी. एफ़. सी. बैंक सी. एस. आर. परिवर्तन से वित्तपोषित परियोजना “समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम” के सयुंक्त तत्वाधान से ग्राम विकास समिति पंतेहड़ की मासिक बैठक का आयोजन किया गयाl बैठक में संजीवनी संस्था की ओर से, कार्यक्रम समन्वयक भारती ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्वेता शर्मा, समुदाय संसाधन व्यक्ति चमन लाल व नवीन पाल सहित समिति के कुल 14 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया l समुदाय संसाधन व्यक्तियों द्वारा परियोजना गतिविधियों को धरातलीय रूप देने हेतु समिति के सदस्यों से संस्था के सहयोग की अपील की गईl तत्पश्चात विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा संरक्षित खेती जैसे पॉलीहाउस व कृषि में मुख्य रूप से उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई l कार्यक्रम समन्वयक द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया गया कि परियोजना में महिला विकास व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी l इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी माह में संजीवनी संस्था द्वारा परियोजना क्षेत्र के 20 गाँव में “पोषण सप्ताह” को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ जागरूकता और खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा l ग्राम समिति पंतेहड़ की प्रधान सरिता देवी द्वारा जानकारी दी गई कि ग्रामीण विकास कार्यक्रम परियोजना द्वारा महिलाओं के समग्र विकास हेतु प्रत्येक माह जागरूकता बैठक का आयोजन किया जाता है, जिसमें महिलाओं द्वारा अपनी सम्पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाती है l उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए संजीवनी संस्था और सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद प्रेषित किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space