नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एक पंचायत के दो गावों में हुआ घनघोर महायुद्ध – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

एक पंचायत के दो गावों में हुआ घनघोर महायुद्ध

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*एक ही ग्राम पंचायत के दो गांवो के बीच जमकर हुआ मार पीट

India Darpan News

State Chief Bureau, Anuj Kumar Jain

Published by:indiadarpannews.com

महमूदाबाद, सीतापुर,17अगस्त:सीतापुर के थाना सदरपुर इलाके के शमशाबाद चौराहे पर 2 गांवो के बीच 11अगस्त की रात करीब 9 बजे कुछ आपसी मतभेद होने से मार पीट हो गया।सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत शमसाबाद के गांव अलायपुर की लाइट फाल्ट होने की वजह से शमसाबाद निवासी राज कुमार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह से लाइट सही करने के लिये अलायपुर गांव से अज्ञात फोन से बात की गई तो लाइन मैन ने रुपये लेकर आने के लिए बोला तो अलायपुर गांव के कुछ लोग रुपये लेकर शमसाबाद चौराहे पर आ गये।अगर सूत्रों की माने तो शमसाबाद के कुछ दबंग लोगो के द्वारा अलायपुर गांव के निवासियों को गंदी गंदी गलिया देना शुरू कर दिया गया।लेकिन अलायपुर निवासी लोगों ने चुप चाप लाइन मैन से कहा कि आप मेरे गाँव की लाइट सही कर दीजिये।इतने में संजय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह अपनी दबंगई दिखाते हुए कुछ लोगों पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। लेकिन उस प्रकरण को शांत करने के लिए अलायपुर के संभ्रांत लोगों के द्वारा मामले को शांत कर दिया गया लेकिन बवाल को सुनकर संजय सिंह व राज कुमार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ,सियाराम पुत्र श्री केशन,मतोले पुत्र कल्लू, अनुज पुत्र सुवन्नी जैसे कुछ अज्ञात लोगो ने शराब के नशे में धूर्त होकर कई लोगों ने आकर चौराहे पर दुकानों में तोड़फोड़ किया लोहे के रखे हुए दुकान के खाखे को पलट दिया और उन लोगो को लाठी डंडा लेकर भगा दिया।और आपस में एक दूसरे पर जमकर हंगामा काटते हुए प्रहार किया जिसमें कई शमसाबाद गांव के लोगों को चोट आई लेकिन। सबसे बड़े मजे की बात तो यह है जो सूत्र बताते है कि राजकुमार सिंह के द्वारा जो एफ आई आर दर्ज हुई हैं उनमें जिनका दोष नही उन पर एफ आई आर दर्ज हुई।जो दोषी है वही उनके साथ है सत्ताधारी नेताओं से सिफारिश करते और अलायपुर गांव वालों को खुले आम चुनौती दे रहे है कि यदि शमसाबाद चौराहे पर अलायपुर गांव के निवासी आ जाय तो जमकर पिटाई कर देंगे।ये बाते सूत्रों से मिल रही हैं।लेकिन हर बिन्दुओ पर सदरपुर पुलिस कितना गहनता से जाँच करती हैं यह जाँच का विषय है।जब थानाध्यक्ष सदरपुर से बात की गई तो बताया दोनों तरफ से तहरीर मिली है अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और अग्रिम विधिक जांच की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]