नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 01 अदद मोटर साइकिल चोरी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार – – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

01 अदद मोटर साइकिल चोरी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

01 अदद मोटर साइकिल चोरी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार –

India Darpan News
Sitapur,Talgaon,Ankita Chaturvedi,Field correspondent
Published by:indiadarpannews.com ,

सीतापुर,10-08, 2024:पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय सीतापुर व क्षेत्राधिकारी महोदय लहरपुर सीतापुर के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में मय पुलिस टीम बनाकर चोरी, लूट, डकैती के अभियुक्तों के सत्यापन के अभियान के क्रम में व रोकथाम जुर्म जरायम एवं संदिग्ध व्यक्ति, देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 10/08/2024 को 03 नफर अभियुक्तगण को अंगरासी मदारपुर मोड़ से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल चोरी की बरामद की गई। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुपासी.अ.सं.288/2024 धारा 303 (2)/317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

1. सलाउद्दीन पुत्र शौकत उम्र करीब 28 वर्ष नि०ग्राम गनेशपुर नेवादा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।

2. आदिल पुत्र अन्ने उम्र करीब 25 वर्ष नि०ग्राम गनेशपुर नेवादा थाना लहरपुर जनपद । 3. कमलेश पासी पुत्र जगन्नाथ पासी उम्र करीब 30 वर्ष नि०ग्राम गनेशपुर नेवादा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।

3. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1. प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार राय थाना तालगांव जनपद सीतापुर।

2. उ.नि.राजेश कुमार निषाद थाना तालगांव जनपद सीतापुर।

3.हे.का.मनोज कुमार तिवारी थाना तालगांव जनपद सीतापुर।

4. का.अनुज त्रिपाठी थाना तालगांव जनपद सीतापुर।

5. का.अनिल कुमार थाना तालगांव जनपद सीतापुर।

बरामदगी – 01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस चोरी की

अपराधिक इतिहास

सलाउद्दीन पुत्र शौकत

1. मु0अ0सं0-564/2022 धारा 379/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।

2. मु0अ0सं0-843/2018 धारा 21/8 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना

कोतवाली जनपद सीतापुर। 3.मु0अ0सं0-271/2022 धारा 401 भादवि थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।

4. मु0अ0सं0-32/2023 धारा 3(1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम,

1986 थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।

5. मु0अ0सं0-243/2022 धारा 379/411 भादवि थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।

6.मु0अ0सं0-241/2022 धारा 379/411 भादवि थाना छावनी जनपद बस्ती।

. मु0अ0सं0-307/2017 धारा 379/411 भादवि थाना लहरपुर जनपद सीतापुर। 1

कमलेश पासी पुत्र जगन्नाथ पासी

1. मु0अ0सं0-34/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]