27 जुलाई 2024 को हुए कातिलनामा हमले के आरोपियों को जिला पुलिस नूरपुर ने धर्मपुर जिला सोलन में ढूंढ निकाला
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कहते हैं कि पुलिस पर कार्यवाही करने पर आ जाऐ तो अपराधी किसी भी विल में छुपा हो ढूंढ लेती है। 27 जुलाई 2024 को हुए कातिलनामा हमले के आरोपियों को जिला पुलिस नूरपुर ने धर्मपुर जिला सोलन ढूंढ निकाला
India Darpan News
H.P.State Chief BureauVijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com , Turesday, 1/7/2024
दरसल हुआ क्या…?
शिकायतकर्ता आदित्य पुत्र अजय कुमार निवासी काण्डी (नूरपुर) ने 28 जुलाई 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27जुलाई 2024 को शिकायतकर्ता व उसका दोस्त आदित्य कुमार के साथ आदित्य डडवाल, जगदेव डडवाल, राहुल कुमार ने हमारे साथ बहसबाजी की तथा बाद में आदित्य डडवाल ने मेरे व मेरे दोस्त पर दराट से कातिलाना हमला करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बाद में आरोपी अपनी होंडा सिटी कार में बैठकर फरार हो गए।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हर ऐंगल से गहनता से जांच पड़ताल करने पर दो युवकों पर दराट से कातिलाना हमला करके घायल करने के बाद भागे आरोपियों व उनको भगाने में मदद करने के आरोपी को पुलिस ने धर्मपुर जिला सोलन से गिरफ्तार कर लिया है तथा भागने में प्रयोग की गई तीन गाडिय़ों को भी कब्जे ले लिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space