अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिगा के बच्चे का बाप आखिर है कौन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अब डीएनए की रिपोर्ट बताएगी नाबालिग के बच्चे का बाप आखिर है कौन
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samayal
Published by:indiadarpannews.com , Wednesday, 31 Jul 2024.
Feathpur(Kangra):पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते एक क्षेत्र की नाबालिगा ने एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था ।
जिस पर अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
वहीं नाबालिगा द्बारा दिए गए व्यान पर पुलिस ने अब डीएनए करबाकर सच सबके सामने लाने की कोशिश शुरू कर दी है ।
इसी कड़ी में पुलिस ने एक क्षेत्र के एक युवक को डीएनए टैस्ट के लिए सैम्पल लेने को थाने तलब किया है ।
इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी जवाली बीरी सिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने नाबालिगा के व्यान के आधार पर एक युवक के डीएनए के लिए सैम्पल लिए हैं ।कहा अब डीएनए की रिपोर्ट सामने आने पर ही नाबालिगा के बच्चे के असली बाप का पता लग पाएगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space