खँगियाल के एक बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर अपनी जीबनलीला की समाप्त,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खँगियाल के एक बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर अपनी जीबनलीला की समाप्त,
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
कांगड़ा,चीफब्यूरो,विजयसमयाल
प्रकाशित:indiadarpannews.com,बुध,24 जुलाई 2024,10:00.PM
पुलिस थाना फतेहपुर की पँचायत सुनहारा के गांव खँगियाल के एक बुजुर्ग ने बुधवार को अपने ही घर में खुद को गोली मारकर अपनी जीबनलीला समाप्त कर ली है ।।
तो वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पँचायत प्रधान सुनहारा जगरुप सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी पँचायत के गांव खँगियाल के करीब 68 वर्षीय बुजुर्ग शंकर सिंह ने अपने ही घर में खुद की बंदूक से खुद को गोली मार ली है ।
जिस पर थाना प्रभारी पवन गुप्ता के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुँचीं व शव को कब्जे में ले लिया गया ।
वहीं मौके पर पहुँचे डीएसपी जवाली बीरी सिंह ठाकुर ने बताया फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इक्कट्ठे किये है ।
बताया प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मानसिक रूप से कुछ परेशान रहते हुए उसने खुद को गोली मारी है ।
कहा पुलिस ने भी मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space