थान गांव पुलिस पर लगे गंभीर आरोप मृतक के बुजुर्ग माता पिता ने मुख्य्मंत्री तक लगाई न्याय की गुहार।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
थान गांव पुलिस पर लगे गंभीर आरोप मृतक के बुजुर्ग माता-पिता ने मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगाई।
बिसवां सीतापुर रिपोर्टर अनुज कुमार जैन की रिपोर्ट
⊂जिसकी लाठी उसी की भैंस⊃ यह कहावत मृतक के पिता पीड़ित सोनेलाल पुत्र गोकर्ण के परिवार के साथ चिरताथ हो रही है। जिसे मजबूरन मुख्यमंत्री से गुहार लगानी पड़ रही है। यह मामला जनपद सीतापुर की तहसील बिस्वा के थाना थानगांव इलाके में सीपतपुर गांव में मृतका के पिता पीड़ित सोनेलाल पुत्र गोकर्ण ने बताया कि 17 जून 2024 को मृतका की उम्र 24 साल को बहू विनीता के पिता पप्पू दो अज्ञात लोगों के साथ ले गए थे। सुबह 6 बजे वापस नहीं आने पर पप्पू ने फोन करके बताया कि आपका बेटा सहजराम प्रधान के खेत में लगे आम के पेड़ में टांगा है, जाओ देखो। तब तक शव पढ़ रहा था गांव पुलिस मौके पर आईसकीलिटी के लिए जिला मुख्यालय सीतापुर भेजा गया था शाम को शव घर आया 18 -6-24 को अंतिम संस्कार किया गया था पूरी जानकारी पुलिस को बताई गई थी बहु विनीता के पिता सहित दो लोगों को बताया गया था लेकिन पुलिस ने डायरी पर नोट कर लिया और डाट कर भगा दिया कोई कार्रवाई नहीं की कई जगहों पर लिखी गई एफआईआर जिले के एला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री तक की शिकायत पर सुनी गई। यह भी बताया गया जबसे बेटे का शव पड़ा मृतका की पत्नी विनीता अपने मायके चली गई थी सादी के सारे जब भी लेकर चली गई बहू के पिता कही और शादी करना चाहते थे यहां से छुड़ाकर बताया कि बेटे को जान से मरवा दिया है जिसमें बहू विनीता पप्पू दो अज्ञात लोग मिल गए हैं चार दिन हुए आए हुए ससुराल कभी रुकती नहीं थी दहला गांव से कुछ ही दूरी पर है आए दिन दूसरो के साथ घूमती थी पति को पति नहीं समझती थी बताया कि एक छोटा बेटा है जो शैतान है हम बुजुर्ग पति पत्नी ने कहा जाए किससे न्याय की गुहार लगाए बहुत गरीब थान गांव पुलिस किसी कार्रवाई करने का आरोप नहीं लगाती है या फिर पुलिस विपक्ष से मोटी रकम लेने का आरोप लगाती है मृतक की पत्नी ने मिलकर अपने पिता से इतनी बड़ी साजिश रची थी घटना के बाद आए दिन पप्पू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देता है। बेटे की तरह तुम्हारा भी वही हाल होगा पुलिस मेरे बस में है उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना है कि उस गांव की पुलिस कोई कार्रवाई करती है या नहीं।
पुलिस का पक्ष:-
यह तो जांच का विषय है मामले की जानकारी थाना गांव थाना प्रभारी निरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि जांच चल रही है जो भी दोषपूर्ण पाया जाएगा मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space