नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सरकारी खाद्यान्न में की जा रही मिलावट ठेकेदारों के द्वारा डीलरों की दुकान तक नहीं पहुंच रहा खाद्यान्न, बीच रास्ते में की जा रही मनमानी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर हो रहा हो तेजी से वायरल । – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

सरकारी खाद्यान्न में की जा रही मिलावट ठेकेदारों के द्वारा डीलरों की दुकान तक नहीं पहुंच रहा खाद्यान्न, बीच रास्ते में की जा रही मनमानी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर हो रहा हो तेजी से वायरल ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सरकारी फूडलेन में की जा रही है मिलावटखोरों के द्वारा डीलरों की दुकान तक नहीं पहुंच रही फूडलेन, बीच रास्ते में की जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीतापुर, महमूदाबाद जिला चीफ ब्यूरो अनुज कुमार जैन

सीतापुर जनपद में जो खाद्यान्न सरकारी राशन की दुकानें दी जाती है, उनमें भी घुघुरी और खराब सामान जा रहा है। यहां तक ​​​​बताया जा रहा है कि मौरंग और बड़ी-बड़ी मिट्टी के ढेले निकल रहे हैं और बताया कि यह भी जा रहा है कि वजन बढ़ाने के लिए बोरियों में इधर-उधर घपला किया जाता है, जिससे मिट्टी और मौरंग से अधिक बोरी के ट्रकों में वजन लेकर डीलरों को दिया जाता है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह जो राशन दिया जा रहा है, जानकारी के अनुसार मिलावटी राशन जो दिया जा रहा है, ऐसा क्या कोई राशन कार्ड धारक होगा और अगर नहीं लेगा तो यह कोटेदार क्या करेगा, वह जो घटेगा, वह कहां से पूरा होगा और यह भी बताया जा रहा है कि 8/5/ 2024 को ट्रकों में राशन लगा के जिले से ट्रक लेकर चला गया था, लेकिन आज 10/5/ 2024 को राशन दिया गया, लेकिन वह भी डीलर की दुकान तक नहीं कोटेदारों ने इसका विरोध किया है कि जब सरकार होम डिलीवरी कर रही है और सरकार द्वारा दुकान तक ले जाने की सुविधा दी जा रही है, जिसका पूरा का पूरा वाहन भाड़ा दिया जा रहा है, तो फिर बीच रास्ते में ट्रक वाहनों के लिए राशन क्यों शुरू किया जा रहा है, जिसका कोटेदार का विरोध किया गया है, तो ट्रक ड्राइवर और उस पर सवार लोगों ने कोटेदार से गली देते हुए झगड़ा करने लगे और कहने लगे मेरी मर्जी है रसन ले जाना हो तो ले नहीं तो हम रसन ट्रक से वापस लेकर चले जायेंगे,

जिस पर डीलर भी राशन न लेने पर आ गया और राशन के गति तेज होते ही राहगीरों का जमावड़ा लग गया। कुछ लोगों के विवाद को शांत करा दिया

क्या बोले अधिकारी

महमूदाबाद शहरी पर्यवेक्षक से बात की गई तो बताया गया कि विवाद हुआ था, जिसके बाद में विवाद शांत हो गया है और सभी कोटेदारों को कोई कड़ी मिल गई थी और सभी कोटेदारों से कह रखा गया है कि अगर इस प्रकार की कोई स्थिति आती है तो तुरंत कोटेदार के द्वारा शिकायत पत्र उसी दिन मेरे कार्यालय में उचित कार्रवाई होगी।

संपादक:-लाइव आल हिमाचल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]