चकबन में पुलिस ने 216 ग्राम चरस के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चकबन में पुलिस ने 216 ग्राम चरस के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
जिला चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पँचायत भोलखास के चकबन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से 216 ग्राम चरस बरामद करते हुए घर की मालकिन को गिरफ्तार किया है ।इस बारे बुधवार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि भोलखास में एक घर में चरस रखी पड़ी है ।
जिस पर पुलिस ने उक्त घर की तलाशी ली तो वहां से पुलिस के हाथ 216 ग्राम चरस लगी ।जिस पर पुलिस ने घर की मालकिन सीमा देवी पत्नी प्रलहाद सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space