गदरोली के जंगल में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू,करीब 20 लाख रु की निजी संपति जलने से बचाई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गदरोली के जंगल में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू,
करीब 20 लाख रु की निजी संपति जलने से बचाई
जिला चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
आपको बता दें उपमण्डल इंदौरा की सीमा पर स्थित गदरोली के जंगल में अचानक आग लग गई ।
जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय व्यक्ति लक्की द्बारा अग्निशमन विभाग चौकी फतेहपुर दी गई ।
जिस पर अग्निशमन विभाग की टीम तुरन्त अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन वाहन योग्य रास्ता न होने कारण काफी समय तक टीम को आग का इंतजार करना पड़ा ,
व जैसे ही आग अग्निशमन वाहन के पहुंच क्षेत्र में पहुंची तुरन्त टीम ने कार्रवाही करते हुए कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया ।
इस दौरान जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी राजीव बलौरिया ने बताया कि आगजनी कारण वन विभाग की भूमि से कुछ खैर व सफेदे के पेड़ झुलसे हैं ।
वहीं करीब 20 लाख रु की निजी संपति जलने से बचाई है ।
जिसमे एक लक्की का बकरी फार्म व उसका ही मकान शामिल रहा
उंन्होने लोगों से अपील की है कि सूचना देने से पहले यह सुनयश्चियत कर ले कि वाहन योग्य रास्ता है या नही ।
ताकि उसी स्थिति में पहुंचा जा सके ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space