मेंथा की पेराई करते समय फ़टी टंकी , अधेड़ सहित युवक बुरी तरह झुलसा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मेंथा की पेराई करते समय फ़टी टंकी , अधेड़ सहित युवक बुरी तरह झुलसा*
*(महमूदाबाद) सीतापुर जिला चीफ़ ब्यूरो अनुज कुमार जैन
कोतवाली क्षेत्र में पेराई के दौरान मेंथा की टंकी फटने से अधेड़ सहित एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में एक घायल को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं, दूसरे की हालत बेहद नाजुक देख लखनऊ रवाना कर दिया।
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मितौरा गांव निवासी गया प्रसाद (60) ने अपने खेत पर मेंथा पेराई की टंकी लगा रखी है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे गुड़ियापुर मजरे मितौरा प्रमोद गौतम (20) व गया प्रसाद मितौरा में मेंथा की पेराई कर रहे थे। तभी अचानक मेंथा टंकी फट गई, गयाप्रसाद व प्रमोद गंभीर रूप से झुलस गया। टंकी फटने की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल प्रमोद को पड़ोस के जनपद बाराबंकी जनपद के बेलहरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, वृद्ध गयाप्रसाद की हालत नाजुक देखते हुए आनन फानन में राजधानी लखनऊ बेहतर उपचार के लिए रवाना किया गया। के वक्त टंकी पलट जाने से 60 वर्षीय अधेड़ और 20 वर्षीय युवक झुलस गया। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु दोनों घायलों को भिजवाया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space