पिछले पांच छः दिनों से चंबा साहू मुख्यमार्ग पर एक HRTC की गाड़ी लावारिसो की तरह खड़ी है।लगता है इसका कोई बेली वारिस है ही नहीं।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कंही यह बस अनहोनी घटना की शुरुआत तो नहीं⇒पिछले पांच छः दिनों से चंबा साहू मुख्यमार्ग पर एक HRTC की गाड़ी लावारिसो की तरह खड़ी है।लगता है इसका कोई बेली वारिस है ही नहीं।
चंम्बा,5 जून, जिला चीफ़ ब्यूरो कांगड़ा विजय समयाल
पिछले पांच छः दिनों से चंबा साहू मुख्यमार्ग पर एक HRTC की गाड़ी लावारिसो की तरह खड़ी है।लगता है इसका कोई बेली वारिस है ही नहीं। आपको बता दे, कि यह गाड़ी उस स्थान पर खराब होकर खड़ी कर दी गई है जहां से बाकि गाड़ियों के आने जाने के लिए बस थोड़ा सा ही रास्ता बचा हुआ है। अगर उस तंग रास्ते पर थोड़ी सी भी किसी चालक द्वारा चूक हो जाए तो सीधे सैकड़ो फिट खाई में गिरने की पूरी पूरी संभावना है। पर पिछले कई दिनों से खड़ी इस बस में ऐसी कोन सी खराबी आ गई है कि इसको अभी तक ठीक नही किया गया है।
करीब 25,30, पंचायतों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग चंबा साहू, का है और इस रास्ते के बीचों बीच एक HRTC की गाड़ी पिछले एक सप्ताह से लावारिस इस तरह से खड़ी है कि इसका कोई बेली बारिश ही न हो। गौर करने वाली बात तो इसमें यह भी है कि जिस जगह पर यह HRTC की गाड़ी को खराब होने के बाद खड़ा किया गया है
वह जगह इतनी कम है कि अगर कोई दूसरा गाड़ी का चालक थोड़ी सी भी चूक कर जाए तो वह चालक सीधे सैकड़ो फुट गहरी खाई में गिर सकता है। इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लगातार रोज देखते है कि
पिछले लगभग एक सप्ताह से यह HRTC की गाड़ी बहुत ही खतरनाक मोड़ पर क्यों खड़ी कर दी गई है। इन लोगों का कहना है कि जिस रास्ते पर इस गाड़ी को खड़ा किया गया है उस रास्ते पर रोजाना छोटी बड़ी सैकड़ो गाड़ियों की आवाजाही होती है और इतना ही नही इसके विपरित चंबा की सबसे बड़ी आईटीआई संस्थान भी है जहां पर सैकड़ो बच्चे प्रशिक्षण लेने पैदल इसी रास्ते से आईटीआई को आते जाते है। ऐसे में इस मुख्य मार्ग पर हफ्तों से गाड़ी को खड़ा कर रखा है जिस कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। इन लोगों ने जिला प्रशासन के साथ HRTC प्रबंधन से इस खराब गाड़ी को जल्द से हटाए जाने की मांग की है।
उधर इस बारे जब HRTC प्रबंधन से से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को लाने इस बस को भेजा गया तो अचानक से इसके इंजन में आवाज आ गई थी,जिसके चलते इस बस को वन्ही पर खड़ा कर दिया गया था, पर जब अगले दिन हमने अपने मैकेनिक को भेजा तो पता चला कि मैन पार्ट के बेरिंग सीज हो गए थे।
फिलहाल इस गाड़ी में लगने वाले कलपुर्जे जिनको की पठानकोट से मंगवा लिया गया है और बहुत जल्द इसको ठीक करके वहां से हटा लिया जायेगा। जगह जगह गाड़ियों के खड़े होने बारे जब एचआरटीसी के पर्वंधन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नही है पर चंबा जिले के भागोलिक स्तिथि ऐसी है कि ज्यादा तर सड़के खराब होने से ही अक्सर गाडियां खराब होती है, पर इतना सब होने के बाबजूद हमारी यही ही कोशिश रहती है कि कोई भी गाड़ी बीच रास्ते में खराब न हो।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space