पानी की बूंद बूंद अमुल्य है लेकिन हजारों लीटर पानी बेकार बहना अमूल्य नहीं है, इसका अर्थ यह हुआ जो बिभाग की गलती से बेकार पेयजल बहता है वह जीवनदायक और अमुल्य नहीं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वाह रे आईपीएच विभाग तेरी माया तूही जाने बेकार बहता पानी
घायथ टैंक से व्यर्थ वह रहा पानी , जबकि उसी टैंक से लाभान्वित होने बाला गांव भबरोली प्यासा
धर्मशाला,(कांगड़ा)3 जून 2024,जिला चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
जलशक्ति विभाग उपमण्डल फतेहपुर के सैक्शन रे के कर्मचारियों की लापरवाही कारण जहां घायथ टैंक का पानी भयंकर गर्मी के मौसम में व्यर्थ वह रहा है
तो वहीं उक्त टैंक से लाभान्वित होने बाला गांव भबरोली पानी की बूंद -बूंद को तरस रहा है ।
स्थानीय पँचायत के प्रधान हरपाल सिंह व उपप्रधान विजय ने बताया भबरोली गाँब को बीन्ड और घायथ दोनों पेयजल स्कीमों से पानी की सप्लाई होती है लेकिन पिछले कई दिनों से लोगों को किसी भी पेयजल स्कीम से पानी नही मिल रहा है जिस कारण टैंकर के माध्यम से लोग अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं ।
बताया सोमबार को जब सुबह उंन्होने घायथ में तैनात विभागीय कर्मचारियों को फोन किया तो ⇒उन्होंने कहा मोटर खराब है जबकि जब मौके पर जाकर देखा गया तो पानी टैंक से ओबरफ्लो होता हुआ व्यर्थ वह रहा था ।
वताया इसकी जानकारी उंन्होने विभागीय अधिकारियों व स्थानीय विधायक को भी दे दी है ।उंन्होने सरकार व विभाग से अपील की है कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाही की जाए ताकि लोगों को समय पर पानी मिल पाए ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space