नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मेंथा टंकी में प्रेशर के चलते ढक्कन निकलने से मामा भांजी झुलसे – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

मेंथा टंकी में प्रेशर के चलते ढक्कन निकलने से मामा भांजी झुलसे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

टंकी में प्रेशर के चलते ढक्कन निकलने से मामा भांजी झुलसे

महमूदाबाद-सीतापुर जिला चीफ़ ब्यूरो अनुज कुमार जैन

कोतवाली महमूदाबाद के अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मेंथा की टंकी का ढक्कन टंकी में बने प्रेशर के चलते निकल जाने मामा भांजी झुलस गए। आनन फानन में परिजन गंभीर रूप से झुलसी नगमा को लखनऊ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया जबकि साजिद का गांव के ही निजी चिकित्सक द्वारा इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात साजिद पुत्र मुकीम गांव में स्थित मेंथा की टंकी पर पेराई का कार्य कर रहा था। उसे महसूस हुआ के टंकी के ऊपर स्थित ढक्कन के बोल्ट कुछ ढीले है। जिन्हे टाइट करने के लिए वह ढक्कन के ऊपर चढ़कर बोल्ट कसने लगा। तभी मेंथा टंकी में बने प्रेशर के परिणामस्वरूप ढक्कन दूर जा गिरा और साजिद भी दूर जा गिरा।जिससे उसकी आंख एवम हाथ पैरों में चोट लग गई जब पास ही खड़ी उसकी भांजी नगमा टंकी से निकलने वाले गर्म पानी से गंभीर रूप से झुलस गई। नगमा की पीठ की झुलसने की स्थिति देखकर परिजन उसे लेकर लखनऊ स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पंहुचे जहां उसका इलाज चल रहा है जबकि साजिद का इलाज घर पर ही एक निजी चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनो को स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


You May Have Missed

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]