नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , * इसे कहते हैं कलयुग* इंसानियत हूई शर्मशार* 18 के युवक किया चार वर्ष मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म* – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

* इसे कहते हैं कलयुग* इंसानियत हूई शर्मशार* 18 के युवक किया चार वर्ष मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म*

बदनुमा दागआयुभर के लिए दाग दे गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
बदनुमा दागआयुभर के लिए दाग दे गया

* इसे कहते हैं कलयुग*

18 साल के युवक ने तोडी बना हैबान ,इंसानियत हूई शर्मशार*चार वर्ष मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म*

महमूदाबाद-सीतापुर,जिला चीफ़ ब्यूरोअनुज कुमार जैन/अंकिता चतुर्वेदी

बदनुमा आयुभर के लिए दाग दे गया                                लड़की सबसे ज्यादा अपने रक्त परिजनों के मध्य सुरक्षित होती है। लेकिन इनसानियत मर चुकी है ‌सीतापुर,थाना मानपुर ,हैवानियत सर चढ़कर बोलती है जिसका प्रत्यक्ष नजारा थाना मानपुर के भगौतीपुर ग्राम की 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा जिसकी सूचना पीड़िता के परिजनों ने थाना मानपुर को दी। पीड़िता की मां ने बताया कि आज दिन में मेरे घर एक युवक आकर अकेली देख मेरी 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा अभियान के लिए संघर्षरत है वहीं स्थानीय पुलिस महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ा रही ।इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तथा इन घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पर लोग उंगलियां उठने लगी है। प्रायः देखा जा रहा है कि थाना स्थानीय प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मेरे ग्राम के विजय कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष ने मेरी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर पीड़िता व आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]