नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एहसन रईस ने नीरज सिंह को ओढ़ाई देवा शरीफ़ की चादर।* – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

एहसन रईस ने नीरज सिंह को ओढ़ाई देवा शरीफ़ की चादर।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*एहसन रईस ने नीरज सिंह को ओढ़ाई देवा शरीफ़ की चादर।

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,19 मई, स्टेट चीफ़ ब्यूरो अनुज कुमार जैन

*देश का महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहा है, इस बार के चरण में लखनऊ में मतदान करने का दिन नज़दीक है, हर पार्टियां कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, उसी क्रम में लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह, हैं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता हर स्तर पर पूरी ताक़त झोंके हुए हैं, उनके सुपुत्र नीरज सिंह भी बड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रचार के दौरान इनके तामाम चाहने वाले इनका सम्मान भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शहर की एक नामी गिरामी हस्ति “एहसान रईस” हैं, जोकि हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जानें जाते हैं और बगैर धर्म देखे लोगों की खूब मदद करते हैं। नीरज सिंह के प्रचार के दौरान इन्होने नीरज सिंह से मुलाकात की, और हिन्दू मुस्लिम एकता का बेहतरीन सुबूत देते हुए, देश की मशहूर बुजुर्ग हस्ति देवा शरीफ़ के हज़रत वारिस अली शाह रहo की मजार मुबारक की चादर ओढ़ाई, और राजनाथ सिंह के पुन: विजई होने की दुआ की। साथ ही ये प्रण भी किया कि वोटिंग के लिए ज्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि अपने लखनऊ का मतदान प्रतिशत अन्य जगहों से ज़्यादा रहे ।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]