भीषण गर्मी में धर्म सेवकों ने पिलाया जल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
⇓भीषण गर्मी में धर्म सेवकों ने पिलाया जल
तहसील फतेहपुर , बाराबंकी (अनुज कुमार जैन
रेलवे स्टेशन तहसील फतेहपुर में धर्म सेवक बंधुओ ने रेल यात्रियों को इस भीषण गर्मी में मिष्ठान खिलाकर शुद्ध शीतल जल पिलाया भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंदू जय हिंद के नारे लगाए उक्त कार्यक्रम न्यायः मम् धर्मः सद् भावना * समरसता*के उद्देश्य से कार्य किया धर्म जागरण के जिला विधि प्रमुख संगीत कुमार पाठक एडवोकेट अमित अवस्थी एडवोकेट विष्णु मौर्य एडवोकेट गंगा प्रसाद तिवारी ओमकार जी खंड कारवां सुमित शुक्ला संदीप पाठक कुष्मांडा कनौजिया शशांक यादव तमाम से धर्म सेवक बबन्धुओ ने उक्त कार्यक्रम में बाढ़-चलकर हिस्सा लिया तथा धर्मसुख बांधों का उत्साह वर्धन किया गंगा प्रसाद तिवारी जी ने आभार व्यक्त किया एवं अगला कार्यक्रम संध्या मऊ रेलवे स्टेशन 12/ 5 /2024 दिन रविवार को होगा
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space