धर्म आध्यात्मिक दर्शन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🌹जय सच्चिदानंद जी 🌹
पनियाला आश्रम से –3-5-2024-आज की प्रेरणा दायक कविता –एक पापा की प्यारी परी अपने पापा को आश्वासन देती है कि पापा! मुझे आप उच्च शिक्षा दे दो मैं आपका सारा ऋण उतार दूंगी
– (विशेष संदेश -हर बेटी का यह भाव होना चाहिए जी )
कैसी भी हूँ मैं खोटी-खरी
अपने पापा की प्यारी परी l
पढ़ लिख के विद्वान् बनूंगी
भारत मां की शान बनूंगी l
बेटी-बेटे का भेद मिटाकर
चाँद को आउं गले लगाकर l
युद्ध भूमि में जाकर लडूंगी
हर शत्रु पर मैं भारी पडूंगी l
नये-नये करूंगी अविष्कार
जीत के लाऊंगी पुरस्कार l
पापा का हर ऋण चुकाऊं
घर परिवार का मान बढ़ाऊं l
जीवन का हो कोई भी क्षेत्र
शिक्षा देकर खोल दूँ नेत्र l
क्या पराए क्या यह अपने
पूर्ण करूंगी सबके सपने l
ज्ञान-विज्ञान का करके योग
हर काया को करूँ निरोग l
कोई भी हो चाहे देश-विदेश
पापा का नहीं भूलूं ‘आदेश’ l
द्वारा :–स्वामी आदेश पुरी
मो 0 9816422848
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space