धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स इलेवन की टीम
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स इलेवन की टीम
धर्मशाला , 3 मई,जिला चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 व 9 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों के लिए मेजबान पंजाब किंग्स के खिलाड़ी बिना शिखर धवन के धर्मशाला पहुंच गए हैं। वहीं 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स धर्मशाला पहुंचेगी। वीरवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे पंजाब के खिलाड़ियों ने विमान से उतरने उपरांत विशेष वाहनों और सुरक्षा पहरे में धर्मशाला की ओर रुख किया। एयरपोर्ट से बाहर आते समय पंजाब के खिलाड़ी स्टेडियम के बाहर मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार करते नजर आए। एयरपोर्ट से टीम खिलाड़ी सीधे धर्मशाला के कंडी स्थित निजी होटल पहुंचे, जहां टीमों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 5 मई के मुकाबले के लिए धर्मशाला आ रही टीमों का प्रेक्टिस शेडयूल जारी कर दिया गया है।
आज अभ्यास करेंगे पंजाब किंग्स
शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचकर दोपहर दो से पांच बजे तक अभ्यास करेंगे। जबकि चार मई को पंजाब फिर से दो से पांच बजे तक, चेन्नई छह से नौ बजे तक अभ्यास करेगी। जबकि पांच मई को दोनों टीमें धर्मशाला स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से आमने-सामने होंगी। आज दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी धर्मशाला पहुंच जाएगी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space