पालना में झूले भगवान महवीर**महिलाओं वा बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी **भगवान् महवीर जी की जन्म जयंती थाली ताली मंजीरा आदि बजा कर मनाय
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पालना में झूले भगवान महवीर**महिलाओं वा बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी **भगवान् महवीर जी की जन्म जयंती थाली ताली मंजीरा आदि बजा कर मनाय
महमूदाबाद (सीतापुर) अनुज कुमार जैन
भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर देर शाम स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। भगवान महावीर को पालना पर विराजमान भक्तों ने पूरे भक्तिभाव से पालना झुलाया और संगीतमयी महाआरती की। महिलाओं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रबंध समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।सरावगी टोला स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। श्रद्धालुओं ने श्रीजी को पालना में विराजमान किया। प्रथम पालना झुलाने का सौभाग्य प्रमोद जैन परिवार को मिला। परिवारीजनों ने भगवान के बाल स्वरूप से श्रृंगार किया और पालना झुलाया। भक्तों ने महावीर भगवान की जय के जोरदार जयकारे लगाए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ज्ञानमती महिला मण्डल की महिला अल्का जैन, धारा जैन, वंदना जैन, संगीता जैन आदि द्वारा भगवान महावीर के जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जिसकी दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। पूर्व मे सम्पन्न हुए सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये। तत्पश्चात जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान की जयमाल लेने का सौभाग्य राजकुमार जैन, पारस जैन परिवार को प्राप्त हुआ। भक्तों के समूह ने जयमाल के पुष्पों को अपने नेत्रों से लगाकर भगवान को नमन किया। महिलाओं, पुरूषों, बच्चों ने धूमधाम से संगीतमयी धुन पर श्रीजी की आरती सम्पन्न कराई। इस अवसर पर मण्डी सचिव ऋषभ जैन, प्रबंध समिति अध्यक्ष अनुज कुमार जैन, प्रदीप जैन, नीरज जैन, आशीष जैन,संयम जैन आयुष जैनआदि उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space