हार्मोन्स समस्या को सोशल मीडिया पर हाई स्कूल की यूपी टॉपर प्राची निगम को ट्रोल किए जाने के बाद देहरादून के आर्मी के मेजर ने उसके इलाज पर होने वाले पूरे खर्च को उठाने की जिम्मेदारी ली है। मेजर की घोषणा की चारों ओर सराहना हो रही है।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हार्मोन्स समस्या को सोशल मीडिया पर हाई स्कूल की यूपी टॉपर प्राची निगम को ट्रोल किए जाने के बाद देहरादून के आर्मी के मेजर ने उसके इलाज पर होने वाले पूरे खर्च को उठाने की जिम्मेदारी ली है। मेजर की घोषणा की चारों ओर सराहना हो रही है।
महमूदाबाद (सीतापुर) जिला चीफ़ ब्यूरो, अनुज कुमार जैन
मालूम हो हाई स्कूल की यूपी टॉपर प्राची निगम महमूदाबाद के सीता इंटर कालेज की छात्रा है। उसके चेहरे पर हल्के-हक्के रोएं निकल रहे हैं। उसके चेहरे पर निकल रहे मूंछों को लेकर एक्स, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट्स पर कुछ अराजक तत्वों ने भद्दे-भद्दे कमेंट किए। कुछ ट्रोलर्स ने लिखा था ‘कि यह प्राची है या प्राचा’ कहीं फोटो गलत तो नहीं। सोशल मीडिया पर इस कमेंट का जवाब देते हुए हजारों की संख्या में लोग प्राची के समर्थन में उतर आए। प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद ने प्राची का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि ‘प्राची तुम परेशान न होना, घबराना नहीं, अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखो, खुश रहो मस्त रहो’। सोशल मीडिया पर उक्त पोस्ट को देखकर देहरादून में रहने वाले आर्मी के रिटायर्ड मेजर डॉ. नीलम सिंह ने जिलाधिकारी अनुज सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह को फोन कर प्राची के हार्मोन्स समस्या का इलाज कराने में पूरा खर्च उठाने की बात कही है। डीआईओएस ने इस बात की जानकारी सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी को दी है। रिटायर्ड मेजर के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space