स्वास्थ्य विभाग के रहमो कर्म से जिले में फलफूल रहे है झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
स्वास्थ्य विभाग के रहमो कर्म से जिले में फलफूल रहे है झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार।
महमूदाबाद-सीतापुर,रिपोर्टर अनुज कुमार जैन/बिन्दु मोर्य
फर्जी चिकित्सकों का वोला वाला, निडर होकर कर खेल से रहे लोगों के स्वास्थ्य से
वैसे तो पूरे जिले में झोला छाप डॉक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है और वह स्वास्थ्य विभाग के रहमों कर्म पर भोली भाली जनता का दोहन करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से लोग असमय में काल के गाल में समा जाते हैं कुछ देर हो हल्ला होने के बाद मामला फिर ठंडा बस्ते में डाल दिया जाता है और ऐसे मौत के सौदागर फिर अपना धंधा बद्दस्तूर जारी कर देते हैं। इसी श्रृंखला में जिले की तहसील लहरपुर में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है और वह लोग धड़ल्ले से भोली भाली जनता का दोहन कर रहे हैं।
बताते हैं कि जिले की तहसील लहरपुर के कस्बा लहरपुर में कौन है मासूम बच्चों की मौत का गुनहगार लगातार आ रही शिकायतों पर आखिर क्यों मेहरबान है स्वास्थ्य विभाग। आपको बताते चले लहरपुर नगर में लगातार कई महीनों से यह शिकायतें आ रही थी कोई एएनएम व आशा बहू के द्वारा दस हजार में अबॉर्शन एवं डिलीवरी के नाम पर सात से आठ हजार रुपए लिए जा रहे थे किंतु कोई पुख्ता सबूत न होने के चलते मीडिया में समुचित खबरें प्रकाशित नहीं हो पा रही थी, किन्तु समय का चक्र बड़ा होता है और पाप का घड़ा भरने पर फूटता जरूर है। ऐसा विद्वानों के द्वारा समय-समय पर बताया गया।
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वॉइस रिकॉर्डिंग एवं वीडियो वायरल हो रहे हैं । जो चिल्ला चिल्ला कर गवाही दे रहे हैं कि कोई एएनएम अमुक महिला बताई जा रही है। हालांकि अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो कर रहा है इसकी पुष्टि
वीडियो भी ऐसी गवाही दे रहे हैं कि एक मकान के अन्दर गंदा ब्लड व गंदे कपड़े यह जरूर कह रहे हैं कि इस मकान में नव निहाल बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । साथ ही यह भी जानकार कहते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कुछ आशा बहुएं जो की अमुक महिला से अच्छे तालमेल बनाए हुए हैं और वह निडर होकर अबॉर्शन करती हैं।जब कहीं बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की बात आती है तो आशा बहू के द्वारा ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया जाता है ऐसा जानकारों का कहना है।
विशेष चिकित्सक भी फेल है इसके हुनर के आगे
दिलचस्प बात यह है कि अमुक महिला चंद समय पहले किसी अस्पताल में साफ सफाई का काम करती थी ऐसे ही अमुक महिला की का भी किसी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्य करने की चर्चा सुनी गई है।वहां से ट्रेंड हो जाने के बाद मोहल्ला इंदिरा नगर में अपने मकान से पश्चिम तीन मकान छोड़कर चौथे मकान को किराए पर लेकर अपना फर्जी हॉस्पिटल बिना कोई डॉक्टर के खोल कर भोली भाली जनता के साथ एवं नौनिहाल बच्चों के साथ खिलवाड़ करते हुए अपना हॉस्पिटल चला रही है
वायरल वीडियो
।कुछ लोगों का कहना है कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि अमुक के अस्पताल में साफ सफाई की क्या व्यवस्था है।
जीवनी दायक मशीनों का जुगाड़ लाजवाब
सूत्रों के मुताबिक अमुक महिला ने अपने अस्पताल के अन्दर वार्मर मशीन जो कि बच्चों के रखने वाली एक प्राण दायक मशीन होती है। उसके स्थान पर बेड के चारों तरफ हीटर लगाकर बच्चों को रेडियोथैरेपी दी जा रही है।
क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इस सम्बन्ध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है टीम का गठन कर जल्द ही फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space