नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , उतर प्रदेश महमूदाबाद सीतापुर से जिला व्यूरो चीफ़ अनुज कुमार जैन की रिपोर्टर – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

उतर प्रदेश महमूदाबाद सीतापुर से जिला व्यूरो चीफ़ अनुज कुमार जैन की रिपोर्टर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

       उतर प्रदेश की डायरी

⇓ऐ

महमूदाबाद सीतापुर उप्र से 12 मार्च ,मंगलवार के समाचार रिपोर्टर अनुज कुमार जैन

(1) 

अनेकता में एकता क्रांति मंच ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर

:- 65 मरीजो के मोतियाबिंद चिह्नित

:- 300 से अधिक मरीजो का प्रशिक्षण

तहसील क्षेत्र के एक गांव में अनेकता में एकता क्रांति मंच के बैनर तले एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सीतापुर आंख अस्पताल की टीम ने तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की। जिसमें 65 मरीज मोतियाबिंद बीमारी से ग्रसित पाए गए। ऐसे में चिन्हित मरीजों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन बुधवार को सीतापुर आंख अस्पताल में किया जाएगा।

महमूदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के खुरवाल गांव स्थित काल भैरवनाथ मंदिर परिसर में अनेकता में एकता क्रांति मंच के बैनर तले मंगलवार को एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन अनेकता में एकता क्रांति मंच की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. आरती श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अनेकता में एकता मंच की ओर से आयोजित कैंप में नेत्र परीक्षण के लिए आंख अस्पताल सीतापुर की वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम मौजूद थी। एक-एक कर टीम के सदस्यों ने तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण किया और दवाएं वितरित कीं। 65 मरीज ऐसे भी मिले जो मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। जिन्हें नेत्र ऑपरेशन की सख्त जरूरत थी। उन्हें कागजातों के आधार पर भर्ती किया गया। जिनका बुधवार को आंख अस्पताल सीतापुर में नेत्र ऑपरेशन किया जाएगा। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अस्मित द्वारा जरूरी परामर्श के साथ-साथ उन्हें दवाएं दी गई। सीतापुर आंख अस्पताल टीम डॉ. शहनवाज अहमद, अभिषेक, ज्ञानेश गुप्ता आदि की ओर से मरीजों को जरूरी परामर्श के अलावा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। 5 घंटे तक चल निशुल्क नेत्र शिविर में खुरवाल गांव और आसपास के गांव के मरीजों सहित आंख अस्पताल सीतापुर की टीम व अनेकता में एकता क्रांति मंच संस्था (एनजीओ )की राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर आरती श्रीवास्तव, ओम श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस अवसर पर ओम श्रीवास्तव द्वारा आइएमसी कंपनी की आयुर्वेदिक औषधीय का निशुल्क वितरण भी किया गया।

(2)                श्रद्धांजलि दी

महमूदाबाद-सीतापुर अनुज कुमार जैन

 

जिले की राजनीति में अहम किरदार निभाने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव पोखरा कला में उनके छोटे भाई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा द्वारा श्रद्धांजलि सभा, शोकसभा व हवन का आयोजन किया गया। जिसमें कई नेताओं सहित स्थानीय क्षेत्र से आए लोगों ने महेंद्र सिंह वर्मा की स्मृति में उनकी प्रतिमा पर पुष्प के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने लोगों के सामने अपने विचार रखते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जब मेरे भाई थे तो मेरा हौसला काफी बुलंद रहता था, उनकी प्रेरणा मेरे लिए सदैव लाभकारी साबित हुई , वे हमेशा दीन दुखियों की मदद किया करते थे, उन्हीं के बताए मार्ग पर मैं चल रहा हूँ, और जिस प्रकार से वे सबकी मदद करते थे, उसी प्रकार से हम भी दीन दुखियों की मदद करने के लिए प्रयास करते रहेंगे। दादा की कमी मुझे हमेशा खालती रहेगी। वे मेरे आदर्श हैं।
इस अवसर पर लहरपुर विधायक अनिल कुमार वर्मा, पूर्व विधायक सीतापुर राकेश राठौर, अफजाल कौशर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा के सुपुत्र उत्कर्ष वर्मा, मुकेश वर्मा,नवनीत शुक्ला, ऋषि राज सिंह,रामाधार, ओमकार नाथ वर्मा, युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शफीक खान, आसिफ कादरी, जीशान खान, अल्लन खां, नबी अहमद , मौलाना सलीम, प्रमोद वर्मा, नदवी, नईमुद्दीन, कलीम, प्रेम मौर्य, डॉ प्रतीक, सत्येंद्र यादव, शिवेंद्र यादव,पुष्कर शुक्ला सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

(3)

*24 लाख 99 हजार की लागत से बनेगा वसुधैव कुटुंबकम् सेमिनार हॉल*

महमूदाबाद, सीतापुर अनुज कुमार जैन

नगर स्थित मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट को विधायक आशा मौर्या द्वारा वसुधैव कुटुंबकम् सेमिनार हॉल की सौगात दी गई है। जो 24 लाख 99 हजार की लागत से बनेगा। जिसका शिलान्यास विधायक द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस मौके पर पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ० अम्मार रिज़वी,मीसम अम्मार रिज़वी,रमेश वाजपेई विरल,महाविद्यालय की प्रधानाचार्या विभा मिश्रा,राजेश सिंह,राहुल सिंह,मनोज शुक्ला,रमाशंकर वर्मा, रवि अवस्थी,विजय सिंह तोमर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

(4)           एक्सीडेंट

तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली ने ली दो जान

महमूदाबाद-सीतापुर। 12 मार्च(अनुज कुमार जैन)

अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के सड़क से नीचे पलटने से ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई , वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्र के मीरानगर गांव के पास, गौधौरी-महमूदाबाद रोड पर नूरपुर वार्ड से भूसा भरने जा रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली अचानक सड़क से नीचे रामदास आर्य के खेत मे पलट गई। इस हादसे में दो जिंदगियां समाप्त हो गई। ट्राली के नीचे आकर ग्राम गैसापुर कटरा थाना रामपुर मथुरा निवासी इक़बाल पुत्र मो० नसीम अविवाहित उम्र 22 वर्ष व ग्राम टेड़वा जाफरपुर थाना महमूदाबाद निवासी मो० इस्तियाक पुत्र मुस्ताक उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गयी, मृतक इस्तियाक के दो पुत्र जिनकी उम्र 10 वर्ष के नीचे है। इसी घटना में मो० हसीब पुत्र स्व० महबूब मोहल्ला नूरपुर, महमूदाबाद निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बाद में सीतापुर रेफर कर दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के ट्रेक्टर व ट्राली को बरामद कर लिया गया है। जबकि ड्राइवर मेराज मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है ।

(5) 

रंगोली बनाना एक बहुत उत्कृष्ट कला है।जो सभी को हासिल नही होती। किताबी ज्ञान के साथ साथ हमे इस प्रकार की शिक्षा भी लेनी चाहिए जो हमारे जीवन मे काफी महत्व रखती है।

रिपोर्टर अनुज कुमार जैन

रंगोली बनाना एक बहुत उत्कृष्ट कला है।जो सभी को हासिल नही होती। किताबी ज्ञान के साथ साथ हमे इस प्रकार की शिक्षा भी लेनी चाहिए जो हमारे जीवन मे काफी महत्व रखती है। यह बात स्थानीय सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए संस्था के प्रबंधक अजय वर्मा ने कही।उन्होंने प्रतियोगता में विजयी बच्चो को बधाई देते हुए उनका उत्साहबर्धन किया।इस मौके पर कॉलेज के लगभग एक सैकड़ा बच्चो को पुरुस्कृत किया गया।पुरस्कार वितरण में कॉलेज के उप प्रबंधक अनिल वर्मा,प्रधानाचार्या सुश्री अल्पना त्रिपाठी, रघुबंश सेन ,वीरेश प्रताप सिंह,महेश वर्मा,सावित्री सिंह,निहारिका वर्मा, प्रीति वर्मा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

(6)

शिक्षक पूरे समाज के लिए मार्गदर्शक होता है। उसे अपने कार्यों और आचरण से लोगों के हृदयों में अपना स्थान बनाने के लिए बहुत परिश्रम और त्याग करना पड़ता है।

महमूदाबाद,सीतापुर अनुज कुमार जैन

शिक्षक पूरे समाज के लिए मार्गदर्शक होता है। उसे अपने कार्यों और आचरण से लोगों के हृदयों में अपना स्थान बनाने के लिए बहुत परिश्रम और त्याग करना पड़ता है।किंतु उसके निधन के बाद उसके परिवार को कोई सहारा देने वाला नहीं होता।ऐसे में जो संस्थाएं उनके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करती हैं उन्हें समाज के द्वारा विशेष प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
टीम पहल के प्रदेश सह संयोजक निर्भय सिंह का स्वागत करते हुए जिला प्रभारी उमेश वर्मा ने यह बात कही।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों,शिक्षिकाओं,अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को टीम पहल की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में टीम पहल के सात हजार सदस्य हैं।किसी सदस्य का निधन होने पर प्रत्येक सदस्य उसके नामिनी के खाते में सौ रुपए का अंशदान भेजता है।अब तक टीम पहल 28 परिवारों को लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक सहायता राशि प्रदान कर चुकी है।जनवरी माह में सिधौली ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक अमित कुमार,फरवरी माह में कसमंडा ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक अरुण वाजपेयी के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।अप्रैल में रेउसा ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक राम प्रसाद और मई में बिसवां ब्लॉक की दिवंगत शिक्षिका हुमा मेराज के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।टीम के द्वारा प्रत्येक परिवार को पाँच से छः लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की जाती है।टीम पहल के प्रदेश संयोजक का स्वागत जिला प्रभारी उमेश वर्मा,सह जिला प्रभारी ज्ञानेश मिश्र,ब्लॉक प्रभारी,संतोष वर्मा,सत्य शरण,कमलेश यादव,मोहित सिंह,अर्चना वर्मा,दीप्ति वर्मा,ऊषा वर्मा,पवन कुमार व शिवेंद्र प्रताप के द्वारा किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]