भाटियाँ के एक युबक़ पर भटोली में ठेके पर तैनात एक कर्मचारी ने हमला कर किया लहूलुहान श,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भाटियाँ के एक युबक़ पर भटोली में ठेके पर तैनात एक कर्मचारी ने हमला कर किया लहूलुहान श,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरु
लाइव आल हिमाचल न्यूज़, 7 मार्च, जिला व्यूरो चीफ़ विजय प्राप्त
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत भाटियाँ के बार्ड नम्बर 2 के एक युबक़ पर भटोली में शराब के ठेके पर तैनात एक कर्मचारी ने तेजधार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया ।
इस बारे जानकारी देते हुए पीड़ित रजिंदर सिंह ने बताया बो बीती रात करीब दस बजे ठेके पर शराब लेने गया था ।बहां पर शराब लेने के बाद ठेके पर तैनात एक कर्मचारी ने बिना किसी कारण के उसकी बाजू पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिस कारण उसकी बाजू में काफी गहरा कट लग गया ।
बताया इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज करबा दी गई है ।तो वहीं शराब के ठेके पर तैनात दूसरे कर्मचारी रछपाल ने बताया पीड़ित के साथ लड़ाई हुई या उस पर हमला किया गया इसके बारे में कुछ नही कहा जा सकता हां इतना जरूर है कि पीड़ित पक्ष के कुछ लोगों ने शराब की दुकान से कुछ शराब की बोतले तोड़ दी हैं ।
ब जिस कर्मचारी पर पीड़ित हमला करने का आरोप लगा रहे हैं बो आज छुट्टी पर है ।वहीं पँचायत प्रधान सतीश कुमार ने कहा उन्हें देर रात किसी ब्यक्ति द्बारा फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि भाटियाँ के एक युबक़ को भटोली में किसी ने लहूलुहान कर दिया है ।
जिस पर जब घटनास्थल पर पहुंचा तो काफी जगह खून से भरी पड़ी थी ।बताया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ब पीड़ित का सिबिल अस्पताल फ़तेहपुर में उपचार करबाया गया ।वहीं कार्यकारी थाना प्रभारी फतेहपुर शक्ति नन्दन ने बताया पुलिस ने दोनों पक्षो का मेडिकल करबाते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space