शायपुर अगैया में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शायपुर अगैया में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
महमूदाबाद-सीतापुर।24 फरवरी(अनुज कुमार जैन/अंकिता चतुर्वेदी) पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सीतापुर के सख्त निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान वांछित, वारण्टी, जिलाबदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, हमराह वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविन्द कुमार कटियार, का.राहुल कुमार, का.विनोद कुमार के द्वारा सम्बन्धित मु.अ.सं.55/24 धारा 302 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर में वांछित 01 नफर अभि.राम सजीवन पुत्र अवधराम यादव नि० सायपुर मजरा चन्दनपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर को पैतेपुर कस्बा मे संगत मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसको सीतापुर न्यायालय भेज दिया गया। विदित हो कि गत दिनों पूर्व इसी अभियुक्त पर पिता की हत्या कर देने का आरोप लगा था। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space