😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
20 फरवरी से लापता, युवक का लगा सुराग, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहर में लाश की तलाश जारी
महमूदाबाद, सीतापुर 22 फ़रवरी (अनुज कुमार जैन)
परिवार जनो की जानकारी अनुसार मोतीपुर चौराहे पर स्थाई तौर पर किराये पर रहने वाले स्कुल टीचर सुनील कुमार का 12 वर्षीय पुत्र सुधाकर सिँह यादव 20 की शाम 4 बजे करीबी दोस्तों सँग निकला था।
दोस्तों ने योजना के तहत दिया बारदात को अंजाम
जब सुधाकर सुबह तक नहीं पंहुचा तों घर वालो ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर मोबाईल लगाने की कोशिश की मोबाईल उसका बंद जा रहा हैँ, घर वालो के साथ पुलिस ने भी काफी खोजबीन की और तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, बुधवार दोपहर किशोर के पिता सुनील ने बताया की लापता किशोर कस्बे के यूनाइटेड अवध इंटर कालेज मे कक्षा 9 का छात्र हैँ उन्होंने बताया की सचिन वर्मा निवासी रेवान, किशोर के दोस्त शशांक वर्मा, ने बताया की किशोर को ललित उठा ले गया हैँ लेकिन जब पुलिस ने सी सी ती वी फूटेज़ और काल डिटेल से जानकारी की उसको फतेहपुर रोड की तरफ बाईक से बैठाकर शशांक वर्मा लेकर गया हैँ उस आधार पर शशांक वर्मा से पुलिस ने देर रात पूछताछ करी
शक के आधार पर शशांक की कड़ी पूछताछ, उगला चौंकाने वाला राज
शशांक ने पुलिस को काफी देर तक बहलाने की कोशिश की काफी लोगो को पुलिस द्वारा थाने लाकर पूछताछ की गई फिर शशांक ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया की उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे जनपद बाराबंकी बार्डर के रामुवापुर गाँव के सामने नहर के पास शराब पिलाकर नहर मे धकेल दिया आनन फ़ानन पुलिस उपाधिक्षक दिनेश तिवारी,कोतवाली प्रभारी अनिल सिँह,पेंतेपुर चौकी इंचार्ज अमित पाण्डेय,कसबा इंचार्ज जे पी सिँह,एस एस आई अरविन्द कटियार,एस एच ओ थानगांव,एस,एच,ओ रामपुर मथुरा,समेत एच,आर, एफ, टीम ने नहर मे तलाश शुरू की पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया हैँ पुलिस नहर पट्टी पर मौजूद हैँ और तलाश कर रही हैँ घर वालो और रिश्तेदारो का बुरा हाल है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space