नूरपुर जिला पुलिस की पी ओ सैल टीम ने चेक बाउंस के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को बीती रात फतेहपुर उप मंडल के गोलवा गांव से किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नूरपुर जिला पुलिस की पी ओ सैल टीम ने चेक बाउंस के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को बीती रात फतेहपुर उप मंडल के गोलवा गांव से किया गिरफ्तात
नुरपूर, 21 फरवरी,जिला चीफ़ व्यूरो विजय समयाल
नूरपुर जिला पुलिस की पी ओ सैल टीम ने चेक बाउंस के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को बीती रात फतेहपुर उप मंडल के गोलवा गांव से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए कहा कि अदालत द्वारा द्वारा उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए नूरपुर जिला पुलिस ने एक पोओ सैल टीम नूरपुर जिला स्तर पर गठित की हुई है ।इस टीम का नेतृत्व पी ओ सैल के सुग्रीव सिंह कर रहे थे। बीती रात इस उद्घोषित अपराधी को इस पुलिस टीम ने बड़ी बुद्धिमत्ता के साथ गिरफ्तार करके आज नूरपुर की अदालत में पेश किया है। इस उद्घोषित अपराधी का नाम रामू बंगाली पुत्र पीपा राम निवासी गोलावा का रहने वाला है। इस उद्घोषित अपराधी पर नूरपुर की अदालत में धारा 138 के तहत किसी बैंक के लोन के संबंध में मामला विचारमय था लेकिन यह अपराधी अदालत के आदेशों की अवेहलना करते हुए अदालत में हाजिर नहीं होता था जिसको नूरपुर की अदालत ने 13 मार्च 2023 को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था जिसे आज नूरपुर की जेएमआईसी की अदालत में पेश किया गया जहां पर २३ फरवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space