नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ( हम थे कभी एक साथ) सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज महमूदाबाद में क्लास 12 के छात्र -छात्राओँ को दी गई विदाई – – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

( हम थे कभी एक साथ) सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज महमूदाबाद में क्लास 12 के छात्र -छात्राओँ को दी गई विदाई –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज महमूदाबाद में क्लास 12 के छात्र -छात्राओँ को दी गई विदाई –

विदाई समारोह क़े अवसर पर मुख्य अतिथि अंकित यादव (प्रबंधक माधव शिशु वाटिका, गंगानगर, बिसवां( सीतापुर) 

उपाध्यक्ष नरेश चंद्र , ने माँ सरस्वती और शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन किया

महमूदाबाद, सीतापुर 19 फरवरी चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन

सत्र 2024 के लिए मिस्टर एस आर पी एम और मिस एस आर पी एम प्रतियोगिता मिस्टर एस आर पी एम अभिषेक दीक्षित , मिस एस आर पी एम वैष्णवी प्रजापति , फर्स्ट रनर अप अनु बंशवार और अनुभव सिंह, सेकंड रनर अप शिवानी राज और नितिन कुमार रहे| बेस्ट अटेंडेंस में पलक, अनुज, बुशरा बानो और अंकित भारती को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श् अंकित यादव ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह विदाई समारोह नहीं बल्कि एक सम्मान है जो छात्रों व संस्था के प्रेम को दर्शाता है महमूदाबाद क्षेत्र में एकमात्र ऐसी संस्था है जो विद्या दया कल्याणम करोति,मनोज छात्र कल्याण अकादमी, जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक वर्ष विद्यार्जन करने में सफल होते हैं ऐसी संस्था को कभी भूलाना नहीं चाहिए|

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार ने भावभीनी विदाई देते हुए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग इस विद्यालय प्रांगण में कक्षा 12 के छात्रों के विदाई के उपलक्ष में एकत्रित हुए हैं फेयरवेल का अर्थ होता है नये सफर की ओर अर्थात् आपका भविष्य मंगलमय हो।

      वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कौल ने बताया कि कॉलेज स्तर तक जो कुछ भी शिक्षक बताते हैं वह छात्रों के भविष्य के लिए नींव की तरह कार्य करता है हम सभी लोगों को शिरोमणि मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से बहुत प्रेरणा मिलती है।

वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय एक परिवार है लेकिन हर किसी के जीवन में एक ऐसा दिन आता है जब उसे अलविदा कहना पड़ता है।

प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा ने बच्चों के उज्जवल जीवन और भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में लगातार परिश्रम ईमानदारी विनम्रता लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित बने , हमारे कॉलेज के छात्रों ने अनेक सामाजिक कार्यों व प्रतियोगिताओं में न केवल भाग लिया बल्कि बहुत से पुरस्कार भी जीते हैं ,जिससे पूरे जिले में हमारे कॉलेज का नाम और शान दोनों बढ़े हैं।

संरक्षक एवं ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ हरिश्चंद्र ने बताया आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है इनका जन्म 19 फरवरी 1630 को हुआ| ये बहुत प्रतिभा शाली और कुशल योद्धा थे इनकी वीर गाथा हम सभी को पढ़नी चाहिए | शिवाजी महराज नेआक्रमणकारीयों से दुर्ग की रक्षा क़े लिए नव सेना का पहली बार गठन किया इस लिए इन्हे नव सेना का जनक भी कहा जाता है ।ट्रस्ट सदस्या स्तुति चंद्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों व संस्था के प्रति जो प्रेम है इसको हमेशा आप सभी लोग बनाए रखें यह संस्था आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है|इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, एनसीसी प्रभारी एवं चीफ प्रॉक्टर दुर्गेश कुमार,विद्या दया कल्याणम करोति,मनोज छात्र कल्याण अकादमी, रीता चिकित्सा सेवा केंद्र, वेदांता मोशंस पिक्चर्स एंड एडवरटाइजिंग छात्र /छात्राएँ अभिभावक गण एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]