राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर सभा प्रधान द्वारा दिये गए इस्तीफे को दी मंजूरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर सभा प्रधान द्वारा दिये गए इस्तीफे को दी मंजूरी
Fatehpur/Kangra, 11 February, District Chief Bureau Vijay Samiyal
राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर सभा प्रधान द्वारा दिये गए इस्तीफे को मंजूरी दी ।तो वहीं सभा कार्यकारिणी ने डॉक्टर भूरी सिंह को कार्यकारी प्रधान मनोनीत कर लिया है ।
इस बारे जानकारी देते हुए सभा चेयरमैन राघब पठानिया ने बताया प्रधान रघुबीर सिंह पठानिया की राजनीति में एक उच्च पद पर नियुक्ति हो गई है ।जिसके चलते उन्होंने अपना इस्तीफा सभा को सौंप दिया था ।जिसे स्वीकार कर लिया गया है ।
बताया प्रधान पद का चुनाब मार्च महीने में होने वाली बैठक में किया जाएगा ,साथ ही उन्होंने कहा कि राजपूत सभा आरक्षण के विरोध में खड़ी है ।कहा पूरे देश में आरक्षण के खिलाफ चली हुई मुहिम का सभा पुरजोर समर्थन करती है ।इस मौके पर पूर्ब प्रधान नरेन्द्र मनकोटिया ,पूर्ब प्रधान जगदेब पठानिया ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,प्रीतम ठाकुर ,जोगिंदर पठानिया ,बलराज गुलेरिया ,सुरजीत जसरोटिया ,अबतार जरियाल ,अरुण जरियाल कर्म चन्द सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space