पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल में नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी नं. HP24-C-0153 की वैकिंग पर 39.54 ग्राम हैरोइन चिट्टा बरामद किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल में नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी नं. HP24-C-0153 की वैकिंग पर 39.54 ग्राम हैरोइन चिट्टा बरामद किया
नूरपुर,29 जनवरी, जिला चीफ़ व्यूरो विजय समयाल
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल में नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी नं. HP24-C-0153 की वैकिंग पर 39.54 ग्राम हैरोइन चिट्टा बरामद किया गया जिस पर उपरोक्त गाड़ी में सवार (1) विवेक चौधरी पुत्र सुरेश चंद निवासी त. ज्वाली, जिला कांगड़ा, (2) आशीष घार-जरोट, त. ज्वाली, जिला कांगड़ा व (3) लक्की पुत्र हरसर, त. ज्वाली, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21,25,29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।इस मामले में एसपी अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियो से कड़ी पुछताछ अमल में लाई गई थी तथा उपरोक्त मुकदमा की आगामी जांच में पाया गया था कि इस अभियोग का एक अन्य आरोपी सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गाँव व डा० चौवाल तहसील व जिला तरनतारण पंजाब है। जिससे की उपरोक्त आरोपियो द्वारा बरामदशुदा हैरोइन/चिट्टा हासिल किया गया था । जो उपरोक्त आरोपी सुखराज सिंह सुक्खा की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। जो आज दिनांक 28.01.24 को जिला पुलिस नूरपुर हारा पेशवर ढ़ग से आगामी अन्वेषण करते हुये आरोपी सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा उपरोक्त को उसके रिहायशी मकान तरनतारण पंजाव में छापामारी करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space