फर्जी दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 10 ट्रैक्टर बरामद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्जी दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के 10 ट्रैक्टर बरामद
महमूदाबाद-सीतापुर।25 जनवरी चीफ ब्यूरो(अनुज कुमार जैन)।
जनपद सीतापुर की पुलिस ने एक बड़ा गुड वर्क किया है, जनपद की रामपुर मथुरा पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे चोरी के ट्रैक्टर बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और पुलिस तह तक जाने हेतु प्रयासरत है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि राजस्थान व हरियाणा साइड से चोरी करने के बाद यहां लाकर यह लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर उनको बिक्री कर देते है। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने थाना रामपुर मथुरा के ग्राम समनापुर निवासी एक अभियुक्त को इस मामले में पकड़ा है जिस पर आईपीसी की धारा 411, 413, 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना रामपुर मथुरा पुलिस ने बताया कि उसके घर के पास से उसे गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि उसके पास से 10 ट्रैक्टर बरामद किए गए है।
क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना रामपुर मथुरा की पुलिस टीम द्वारा कल बुधवार को स्थानीय समनापुर निवासी अभियुक्त लवकुश गुप्ता पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम समनापुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से कूटरचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके विक्री किये जाने वाले 10 अदद ट्रैक्टर पावर ट्रैक यूरों 42 प्लस रंग नीला सिल्वर, महेन्द्रा 275 डी आई एक्स पी प्लस रंग लाल, स्वराज 744एक्स टी रंग नीला सफेद, पावर ट्रैक यूरो 42 प्लस रंग नीला सिल्वर, पावर ट्रैक यूरो 47 प्लस रंग नीला सिल्वर, आयसर 380 रंग सिल्वर, स्वराज 735 एफ ई रंग नीला सफेद, जान्डीयर रंग हरा सफेद, स्वराज 744 एक्स टी नीला रंग सफेद, स्वराज 735 एफ ई रंग नीला सफेद बरामद हुआ है। विदित हो कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह और उसका दोस्त मिलकर टैक्टर के फर्जी दस्तावेज बनाकर
आमजनमानस को अधिक रकम में बेचते थे तथा उससे जो लाभ कमाई होती थी वे लोग आपस में बांट लेते है। अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोगों से धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, कूटरचना व ठगी करने की बात को स्वीकार किया गया है, ऐसा पुलिस का कहना है।
रामपुर मथुरा पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लवकुश उपरोक्त का चालान जनपद न्यायालय कर दिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने कहा है कि जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी।
इस पूरे प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि करने में पुलिस टीम थाना रामपुर मथुरा के निरीक्षक महेश चन्द्र पाण्डेय, उप नि0 संजय सिंह,उप नि0 अशोक कुमार सोनकर,हे0का0 संतोष पटेल,हे0का0 अनूप सिंह,क0 नकुल कुमार, का0 गजेन्द्र,क0 नितिन कुमार,का0 विकास गौतम,व महिला का0 शैल्या राजपूत शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space