चाटटा के हनुमान मन्दिर में अयोध्या मे राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चाटटा के हनुमान मन्दिर में अयोध्या मे राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
चटटा/कांगड़ा, 22 जनवरी, चीफ़ व्यूरो विजय समयाल
अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्रण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर चाटटा के हनुमान मन्दिर में भी पूजन के साथ- साथ शान्ति हबन कर आहुतियाँ डाली गयी
व अटुट भंडारे का भी आयोजन किया गया मंदिर संचालक कमेटी के समस्त कार्य कारणी सदस्यो ने बताया की पूरे भारत बर्ष की तर्ज पर यहाँ भी कार्यक्रम किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि प्रभु राम के मंदिर के लिए बर्षों से इंतजार हो रहा था आज मंदिर में हमारे आराध्य की मूर्ति स्थापना हो रही है
इस पर समाज का हर बर्ग में खुशी की लहर है तो वही जवाली से आई जागरण पार्टी ने भजन गाकर पडाल मे मौजूद लोगो को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।हावन करते राम सेवक
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे लोगो नेअटुट लंगर का प्रसाद गहण किया भाग लिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space